पिता के अधूरे सपनों को पूरा कर जनसेवा करना है मकसद: गौरव स्वरूप (शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र के वर्ष 12, अंक संख्या-28, 7 फरवरी 2016 में प्रकाशित लेख का पुनः प्रकाशन)


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर युवा कश्यप एकता परिषद की जनसभा में शहरी सीट पर उपचुनाव के सम्बंध में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी गौरव स्वरुप के पक्ष में नगर के समस्त कश्यप समाज द्वारा दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मंत्री डा.राजपाल कश्यप व गौरव स्वरुप का पगडी पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। 
सभा को सम्बोधित करते हुए कश्यप नेता डा.राजपाल कश्यप ने कहा कि अब अल्लाह और मल्लाह का मिलन हो चुका है। इस अवसर भावी प्रत्याशी गौरव स्वरुप ने कहा कि मेरे पिता चितरंजन स्वरुप के नगर विकास के अधूरे कार्यो को पूरा किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य रुप से नवीन कश्यप, मुकेश चौधरी, उदयवीर कश्यप, गौरव जैन, सतबीर प्रजापति, अनुज, जिशान अहमद, किशन लाल आड़ती, योगेन्द्र कश्यप, ब्रजपाल कश्यप, नवीन कश्यप, राजेश, बहतू, ज्योति, उदयवीर, विशांत, हरगोपाल, चन्द्रभान, घसीटू, चतर सिंह, राहुल वर्मा, मिन्टू, शकील, अतर सिंह, सतबीर आदि लोग मौजूद रहे। 



सपा के एमएलसी पद के प्रत्याशी मुकेश चौधरी के आवास के पास आयोजित बैठक में बडी संख्या में लोगों ने गौरव स्वरुप को योग्य उम्मीदवार बताते हुए उन्हें समर्थन का ऐलान किया। इस अवसर पर सभासद भूपेन्द्र यादव, विनय मित्तल, अलका शर्मा, विपुल त्यागी व नवीन कश्यप समेेत बडी संख्या में लोग वहां मौजूद रहे। नईमंडी में आयोजित जनसम्पर्क अभियान के दौरान गौरव स्वरुप को भारी जनसमर्थन मिला। संजय मार्ग, पटेल नगर, नई मंडी तथा वार्ड 34 में उन्होंने घर घर जाकर लोगों से समर्थन की अपील की। जनसम्पर्क अभियान के तहत बुजुर्ग महिलाएं व पुरूषों ने उन्हें आर्शीवाद प्रदान किया। 
साकेत कालोनी में मोहित त्यागी तथा मकसूद मार्किट घासमंडी में अलीम सिद्दीकी व चांद खां द्वारा आयोजित जनसभा का संचालन  अलीम सिद्दीकी तथा अध्यक्षता राशिद सिद्दीकी ने की। सभाओं में क्षेत्र के लोगों ने गौरव स्वरुप को समर्थन देने की घोषणा की बैठक मे चांद खान, नफीस कुरैशी, मौ. अहसान, रिजवान, नदीम खान, शाह आलम आदि उपस्थित रहे। चौडी गली लद्दावाला में जावेद अंसारी व शमशेर के साथ उन्होंने जनसम्पर्क आदि के साथ अभियान चलाया। 



गौरव स्वरूप का रैनबो विहार में जैन समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जैन समाज की ओर से सपा प्रत्याशी को जीत के लिए समर्थन दिया गया। यहां राजेश जैन, गर्ग डुप्लैक्स के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रत्याशी गौरव स्वरूप ने कहा कि सपा सरकार ने प्रदेश को विकास के मामले में देश के चुनिंदा प्रदेशों की सूची में पहुंचाने का काम किया है। जनपद में उनके पिता एवं पूर्व मंत्री स्व. चितरंजन स्वरूप ने हर वर्ग और समुदाय के हितों को ध्यान में रखते हुए विकास के कार्य करायें हैं। पूरे जिले में विकास कराया गया है। अब उनका उद्देश्य उनके पिता के अधूरे सपनों को पूरा कर जनसेवा करना है। वो जीतने पर सर्वसमाज के हितों को लेकर कार्य करेंगे। इस मौके पर निकटवर्ती मौहल्लों अम्बा विहार, रामपुरम आदि से सभी वर्ग बिरादरी के लोग आये हुए थे और उन्होंने समर्थन का ऐलान किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश जैन तथा अध्यक्षता चन्द्रभान ने की। इस अवसर पर अजय तायल, त्रिलोक चंद खन्ना, विनय मित्तल, संजीव जैन, राजीव जैन,  अमित गर्ग, अमित मित्तल ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।



सदर ब्लाॅक के गांव कूकडा व शेरनगर में गौरव स्वरूप ने अपने समर्थकों के साथ डोर-टू-डोर जनसपंर्क किया। यहां आयोजित एक चुनावी सभा की अध्यक्षता धर्मपाल ने की तथा संचालन सैदा हसन ने किया। सभा में उपस्थित ग्रामीण समाज के लोगों ने हाथ उठाकर भाई गौरव स्वरूप को खुला समर्थन दिया और कहा कि यह इलाका उनके स्व. पिता चितरंजन स्वरूप के एहसानों तले दबा है इसलिए यहां के वासी तन-मन-धन से भाई गौरव स्वरूप का समर्थन करेंगे। बैठक का आयोजन अमरपाल, सचिन त्यागी, जयवीर सिंह, नीरज प्रधान ने किया। बैठक में मुनीष त्यागी, पवन बंसल, सचिन पटाखा, अमर मित्तल, शिवम गर्ग, कुश कुच्छल, कालूराम प्रधान, संजीव चौधरी, बल्लू चौधरी, वीरेन्द्र सिंह, चौ.चन्द्रवीर सिंह, किरण सिंह, अनवर पहलवान, गुलशेर, मल्हू, हाजी फिराजे अख्तर आदि उपस्थित रहे।
केडिया वाटिका में आयोजित सभा में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव सभी के हित के लिए कार्य करते है, उन्होंने अपनी पार्टी द्वारा कराये गये कार्यों को बताया। उन्होंने कहा कि सपा सर्व समाज को साथ लेकर कार्य करती है। स्व0 चितरंजन स्वरूप हर-दिल अजीज नेता थे उनके किये गये कार्य को समाज याद करता है। उन्हे विश्वास है कि गौरव स्वरूप यह चुनाव जीतकर विकास की गंगा बहा देंगे। बैठक का आयोजन अर्पण शर्मा ने किया, बैठक में सभी वक्ताओं ने गौरव स्वरूप को वोट देकर भारी मतो से विजयी बनाने की अपील की। सभा में मुख्य रूप से प्रभारी मंत्री प्रदीप दीक्षित, सरोजनी अग्रवाल, सदस्य आरती जिन्दल, सचिन अग्रवाल, विपुल त्यागी, अमर मित्तल, पूनम शर्मा, अतुल शर्मा, सुबोध शर्मा, विकास गोस्वामी, देवेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post