शि.वा.ब्यूरो, खतौली। ब्लाॅक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने जमकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल झटके। प्रतियोगियों समेत शिक्षक-शिक्षिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए बीएसए ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीम को प्रदेश स्तर तक खेलने का मौका देने का आश्वासन देने के साथ ही एक हजार का नकद पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर जहां बीएसए का ट्राफी व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मान किया गया, वहीं खण्ड़ शिक्षा अधिकारी का भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
निकटवर्ती गांव बुआडाकला के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित ब्लाॅक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में लगभगव सौ परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर खण्ड़ शिक्षा अधिकारी अलका अग्रवाल ने विजेता टीम व शिक्षक-शिक्षिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए मण्डल स्तर पर मौका दिये जाने की बात कही। उसी समय बतौर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र कुमार ढ़ाका ने खण्ड़ शिक्षा अधिकारी की बात को महत्व देते हुए बच्चों को राज्य स्तर पर भेजने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बच्चों की प्रतिभा से प्रसन्न बीएसए ने एक हजार का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया। इससे पूर्व बीएसए का पुष्पगुच्छ व ट्राफी प्रदानकर सम्मान किया गया। शिक्षक व शिक्षिकाओं ने शील्ड़ भेट कर खण्ड़ शिक्षा अधिकारी को भी सम्मानित किया। प्रतियोगिता में 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पवन, अफरोजी, सुमित, लक्की व शिवानी को गोल्डमेडल प्रदान के साथ कबड्डी, खो-खो, योगा, लम्बी कूद व पीटी आदि प्रतियोगिताओं के प्रथम विजेताओं को भी गोल्ड मेडल प्रदान करने के साथ दूसरे व तीसर नम्बर के विजेताओं को सिल्वर मेडल प्रदान किये गये। प्रतियोगिता का संचालन व कमेन्ट्री सोविन्द ने की। इस अवसर पर सुरेश कुमार, विक्रान्त, हेमलता, पूजा, नीरजा, सोनिया व कुलदीप मलिक आदि समेत ग्राम प्रधान का सराहनीय योगदान रहा।
Tags
OLD