एमएलएम एकाडेमी में बसंत पंचमी व वार्षिकोत्सव आयोजित (शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र के वर्ष 12, अंक संख्या-29, 14 फरवरी 2016 में प्रकाशित लेख का पुनः प्रकाशन)


शि.वा.ब्यूरो, खतौली। एमएलएम एकाडेमी में आयोजित बंसत पंचमी महोत्सव व वार्षिक खेल समारोह का शुभारम्भ प्रबंधक नीतू अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। पतंग उडाओ प्रतियोगिता में पतंगो पर शांति, अहिंसा, ग्लोबल वार्मिग इत्यादि के संदेश लिखकर लोगों तक पहुंचाये गये। बच्चों द्वारा बेटी बचाओ व बेटी पढाओं विषय पर नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की गयी। 
इस अवसर पर आयोजित बास्केट बाल प्रतियोगिता में वासु, परिधी व मयंक राणा क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर, कैच दा बाल प्रतियोगिता में नैनसी लाठियान, तनिष्क प्र्रजापति व महक क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर, बाल थ्रो में शिवा भारद्वाज, आर्यन, काव्या गोयल क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर, बैलून रेस में अंशुमन व अब्दुल, अनमेाल व वर्णित, अनुष्का व वर्णिका क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर, स्पून रेस में नाबिया, सुभान, शुभ क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर, जंपिग रेस में फरजान, मनुष, दीपांशी क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर, रिले रेस में अनुज, जैकी, आरूष व चिराग प्रथम, स्वाति, निष्ठा जैन, नारायणी अग्रवाल व आशु द्वितीय तथा वंश, सूचित, आर्यन सेैनी व अभिनव तृतीय रहे। निडिल रेस में विशेष जैन, दीपांशु पाल, वासु कौशिक क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर, खो खो ;बालकद्ध की ट्राफी आजाद हाउस टीम ने जीती व खो खो ;बालिकाद्ध की ट्राफी लक्ष्मी हाउस टीम ने जीती। कब्बडी की ट्राफी पटेल हाउस ने जीती। विजेताओं को प्रधानाचार्य नीरज अग्रवाल, प्रबन्धक नीतू अग्रवाल, डायरेक्टर आरसीएसएम दीपक जैन, एडवोकेट हिमांशु बिस्ट, दीपांकर जैन द्वारा मैडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन रेश्मा ताहिर ने किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post