हवलेश कुमार पटेल, खतौली। मंडी में सोशल डिस्टेंस का पालन, मास्क लगाना जरूरी, सेनेटाईजेशन की व्यवस्था, विभिन्न तकनीक भिड़ाकर मण्ड़ी में होने वाली भीड़ पर नियंत्रण। मण्ड़ी समिति प्रशासन की सक्रिता से हर सुबह बेतरतीब भीड़ वाली सब्जी व फल मण्ड़ी की कुछ ऐसी ही तश्वीर कोरोना को नियंत्रित करने में सहायक बनी है और इसका श्रेय उपजिलाधिकारी इन्द्रकांत द्विवेदी के निर्देशन में संयुक्त रूप से मण्ड़ी सचिव सुमन भारती, मण्ड़ी निरीक्षक, मण्ड़ी इंचार्ज पुलिस उपनिरीक्षक समेत व्यापारियों को जाता है।
जानकारों की मानें तो महिला मण्ड़ी सचिव सुमन भारती दिन निकलने से पहले ही मण्ड़ी स्थल पर पहुंचकर व्यवस्था सम्भाल रही हैं। इस दौरान वे अपनी टीम के साथ रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक चलने वाली मंडी में कोरोना से लोगो को बचाने के लिए हर सम्भव प्रयास में लगातार जुटी हैं। इसी क्रम में आज भी मण्ड़ी सचिव ने मंडी में कोरोना के बारे में ग्राहकों व व्यापारियों को जानकारी दी।
Tags
Muzaffarnagar