69,000 पदों पर नियुक्ति के संबंध में आवंटित पदों की जनपदवार सूची जारी


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। शिक्षा अनुभाग 5 के विशेष सचिव आनन्द सिंह ने उ0 प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के 69,000 पदों पर नियुक्ति के संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक व उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को पत्र लिखकर आवंटित पदों की जनपदवार सूची उपलब्ध करायी है।


विशेष सचिव आनन्द सिंह ने पूर्व में बेसिक शिक्षा निदेशक व उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव द्वारा शासन को लिखे गये पत्र का उल्लेखकर करते हुए कहा है कि उ0 प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के 69,000 पदों पर उ0प्र0 बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली 1981 यथा संशोधित नियमावली 2017 एवं समय-समय पर संशोधित शासनादेशों में उल्लिखित प्राविधानों के अनुसार भर्ती की प्रक्रिया प्रारम्भ करने की अनुमति प्रदान की जाती है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद सचिव के द्वारा उपलब्ध करायी गयी अवंटित पदों की जनपदवार सूची संलग्न है।



जारी सूची के अनुसार मेरठ में 130, बागपत में 100, बुलन्दशहर में 840, गाजियाबाद में 2, गौतमबुद्धनगर में 140, हापुड़ में 150, आगरा में 820, फिरोजाबाद में 680, मैनपुरी में 940, अलीगढ़ में 940, कासगंज में 1010, एटा में 580, हाथरस में 680, मथुरा में 690, बरेली में 1220, बदायूं में 2100, पीलीभीत में 870, शाहजहांपुर में 1450, प्रयागराज में 990, फतेहपुर में 520, प्रतापगढ़ में 1330, कौशाम्बी में 700, वाराणसी में 230, चन्दौली में 400, गाजीपुर में 1920, जौनपुर में 2270, मीरजापुर में1200, सोनमद्र में 450, भदोही में 650, लखनऊ में 150, हरदोई में 2450, सीतापुर में 2500, रायबरेली में 670, उन्नाव में 1120, लखीमपुर में 2100, गोरखपुर में 1250,  देवरिया में1248, कुशीनगर में 2220, महराजगंज में 1560, बस्ती में 1340, संत कबीर नगर में 780, सिद्धार्थ नगर में 1050, ललितपुर में 590, जालौन में 390, चित्रकूट में 1080, बाँदा में 1070, महोबा में 370, हमीरपुर में 480, अयोध्या में 890, बाराबंकी में 1310, सुल्तानपुर में 1570, अमेठी में 820, अम्बेडकरनगर में 660, गोण्डा में 1620, बलरामपुर में 440, बहराइच में 1060, श्रावस्ती में 280, मुरादाबाद में 750, सम्मल में 680, रामपुर में 1250, बिजनौर में 1130, अमरोहा में 720, कानपुरनगर में 350, कानपुरदेहात में 520, इटावा में 590, औरैया में 550, फर्रुखाबाद में 1000, कन्नौज में 1500, आजमगढ़ में 1550, बलिया में 1600, मऊ में 100, सहारनपुर में 600, मुजफ्फरनगर में 260 व शामली में 160 सहित पूरे प्रदेश में कुल 69000 पद रिक्त हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post