69000 पदों पर भर्ती प्रकिया के संबंध में समय सारिणी जारी


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 के विशेष सचिव आनन्द कुमार सिंह ने बेसिक शिक्षा निदेशक व बेसिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 के सचिव को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 69000 पदों पर भर्ती प्रकिया के संबंध में निर्देश दिये हैं।


विशेष सचिव आनन्द कुमार सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि 69000 पदों पर भर्ती प्रकिया के सम्बन्ध में शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 इलाहाबाद द्वारा प्रेषित प्रस्ताव में इंगित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 69000 पदों को सुसंगत नियमावलियों एवं तद्विषयक शासनादेशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए निम्नलिखित समय सारिणी के अनुसार भरने की अनुमति प्रदान की है।


जारी समय सारिणी के अनुसार विज्ञप्ति का प्रकाशन 17 मई 2020 को, ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन/आवेदन पत्र भरे जाने की प्रारम्भ होने की तिथि 18 मई 2020 के अपरान्ह से, ऑनलाइन आवेदन भरने की अन्तिम तिथि 26 मई 2020 को रात्रि 12 बजे तक, प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के उपरान्त ऑनलाइन प्रॉसेसिंग कर सूची डाउनलोड करना 27 मई 2020 से 31 मई 2020 तक तथा 3 जून 2020 से 6 जून 2020 तक जनपदों में काउन्सिलिंग का आयोजन एवं जनपदों में नियुक्ति पत्र निर्गत किये जायेंगे। विशेष सचिव ने कहा है कि उपर्युक्त निर्देशों का अनुपालन करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करने का कष्ट करें। 


Post a Comment

Previous Post Next Post