शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। लाकडाउन के दौरान स्कूल काॅलिज द्वारा चलाई जा रही आनलाईन कक्षाओं से छात्रों की पढ़ाई को लगातार चालू रखा जा रहा है। छात्रों के भविष्य को देखते हुए सनातन धर्म इंटर कालेज मीरापुर के प्रधानाचार्य डा. विकास कुमार लाकडाउन अवधि में भी अपनी सेवा लगातार दे रहे हैं तथा कक्षा 10 व कक्षा 12 के छात्रों के लिए सांइस विषय की वीडियों बनाकर छात्रों को शिक्षित कर रहे है। जिलाधिकारी के प्रयासों के चलते डा. विकास कुमार की सांइस विषय की इन वीडियों को एनसीईआरटी ने चयनित कर लिया है। जिसके बाद सरकार द्वारा कक्षा 10 व 12 के छात्रों को घर पर ही रहते हुए पढ़ाई जारी रखने के उद्वेश्य से इन वीडियों को राष्ट्रीय चैनल स्वंय प्रभा पर प्रसारित किया जा रहा है।
जिला विज्ञान क्लब समन्यवक एवं सनातन धर्म इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. विकास कुमार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कई बार उच्च स्तर पर पुरूस्कृत हो चुके हैं। जिससे उनका मनोबल बढ़ता गया तथा वह शिक्षा की अलख जगाने के लिए विख्यात होते जा रहे हैं। जहां इस समय देश कोरोना के बढ़ते संक्रमण के विरूद्ध लडाई लड़ रहा है। वहीं प्रतिभाशाली शिक्षक सोशल मीडिया आदि प्लेटफॉर्म के माध्यम से छात्रों को शिक्षित करने में जुट हुए हैं। कक्षा 10 व कक्षा 12 के छात्रों की शिक्षा पर इस लॉकडाउन में कोई असर ना पडे़, इसके लिए डा. विकास कुमार इस समय में भी अपनी सेवा लगातार दे रहे हैं। प्रतिदिन करीब 8 घंटे की कडी मेहनत कर सांइस विषय के छात्रों के लिए वीडियों बनाकर उसे प्रसारित कर छात्रों को भेजते थे। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने डा. विकास कुमार द्वारा बनाई गई वीडियों को ध्यानपूर्वक देखा तथा छात्रों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए स्थानीय टीवी चैनलों पर इनका प्रसारण कराया। इतना ही नही डा. विकास कुमार द्वारा कडी मेहनत कर बनाई गई वीडियों को एनसीईआरटी हेतु भी भेजा। जहां पर उनकी वीडियों को श्रेष्ठ श्रेणी में रखा गया तथा अधिकारियों द्वारा बेहद बारीकी से जांच करने के बाद इनके द्वारा बनाई गई वीडियों को एनसीईआरटी के लिए चयनित कर लिया गया है।
डा. विकास कुमार प्रतिदिन अध्याय के अनुसार वीडियों बनाकर एनसीईआरटी को भेज रहे है। इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने डा. विकास कुमार को बधाई दी। वहीं मीरापुर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड गई तथा डा. विकास कुमार को बधाई देने वालों का सोशल मीडिया पर तांता लग गया।
डा. विकास कुमार ने बताया कि उनके द्वारा बनाई गई वीडियों को राष्ट्रीय चैनल स्वंय प्रभा पर प्रसारित किया जा रहा है। छात्र इन वीडियों के माध्यम से अपने घर पर रहकर ही अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। उन्होने बताया कि सभी शिक्षक एवं अभिभावक छात्र छात्राओं को 11 बजे से 1 बजे तक स्वमं प्रभा चैनल देखने को निर्देशित करें तथा स्वंय भी अवश्य देखे।