DM-SSP ने दवाईयों के थोक विक्रेताओं को दिए फुटकर में दवाओं की बिक्री ना करने के निर्देश


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे0 व  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा जिला परिषद मार्किट का निरीक्षण किया गया। दोनो आला अफसरों ने जिला परिषद मार्किट में मौजूद सभी दवाईयों के थोक विक्रेताओं को निर्देशित किया कि वह रिटेलर्स/मेडिकल स्टोर स्वामियों को ही दवाई दे, जिससे वहां भीड एकत्रित न हो तथा कोरोना वायरस से बचाव हो सके।

दोनो अफसरों ने जनपदवासियों को भी सूचित किया कि जनपद में मेडिकल स्टोर हर समय खुले रहते है, इसलिए अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से ही दवाई ले न, की थोक विक्रेताओं से। जिला परिषद मार्किट या अन्य कोई भी थोक विक्रेता फुटकर में दवाई नही बेचेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post