डा. जगदीश गाँधी ने किया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के वक्तव्य का स्वागत  


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ।  सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने 12 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम संबोधन पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि 21वीं सदी भारत की होगी अर्थात भारत ही जगत गुरू कहलायेगा। भारत ही विश्व एकता की पहल करेगा और नेतृत्व भी करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा देश शुरू से ही वसुधैव कुटुम्बकम अर्थात पूरी वसुधा को ही कुटुम्ब मानने की वकालत करता आ रहा है। प्रधानमंत्री ने ‘जय जगत’ का महत्व भी अपने सम्बोधन में स्पष्ट किया है। डा. गाँधी ने कहा कि सीएमएस अपनी स्थापना के समय से ही, विगत 62 वर्षों से सारी दुनिया में ‘जय जगत’ एवं ‘वसुधैव कुटम्बकम’ का अलख जगा रहा है और प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने संबोधन में ‘जय जगत’ की महत्ता को स्थापित कर दिया है, जिससे विश्व एकता एवं विश्व शान्ति की राह पर बढते रहने हेतु सी.एम.एस. का मनोबल ऊँचा हुआ है। इसके लिए हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आभारी हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post