शि.वा.ब्यूरो, चंदौसी। मतगणना ड्यूटी के द्वितीय प्रशिक्षण के बाद ड्यूटी कार्ड पर बीएसए के हस्ताक्षर कराने गए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के संभल ब्लाकाध्यक्ष रविन्द्र कुमार खारी ने बीएसए प्रेमचंद्र यादव से बाॅस नमस्ते कह दिया। फिर क्या था बीएसए भड़क गए। वह किसी तरह शांत हुए तो मुख्य विकास अधिकारी शंकर लाल त्रिपाठी ने दोबारा बुलाकर फटकार लगानी शुरू कर दी। इसकी जानकारी मिलते ही शिक्षा मित्र, समायोजित शिक्षक भी भड़क गए और बीएसए व सीडीओ के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। एडीएम ने किसी तरह आकर समझा बुझाकर शांत किया।
मामला बहजोई में मतगणना कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण के समय का है। समायोजित शिक्षकों/शिक्षा मित्रों को ड्यूटी कार्ड दिए गए, जिन पर हस्ताक्षर कराने को सभी बीएसए के पास पहुंचे। रविंद्र कुमार खारी के अभिवादन स्वरूप बाॅस नमस्ते कहने पर बीएसए प्रेमचंद्र यादव भड़क उठे।
बीएसए सम्भल प्रेमचन्द यादव ने बताया कि शिक्षा मित्रों की ड्यूटी भी मतगणना में लगाई गई, ड्यूटी कार्ड पर हस्ताक्षर कराने आए रविंद्र खारी ने कुछ ऐसे शब्द बोले जो अच्छे नहीं लगे। शिक्षा मित्रों से मिलकर बातचीत हो गई है।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ, जनपद चंदौली के जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने बताया कि संघ के ब्लाकाध्यक्ष रविंद्र खारी गए थे, उन्होंने बाॅस नमस्ते बोल दिया। यह तो सामान्य बात है, वहां एडीएम भी आ गए, उनका तो सभी इतना सम्मान करते हैं कि कोई कुछ बोला ही नहीं, बात खत्म हो गई।
Tags
OLD