शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2020 के आयोजन के लिए इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन ने बर्रा निवासी सरिता द्विवेदी को कानपुर, शिखा गुप्ता व विनोद कुमार यादव को लखनऊ, डा.द्वारिका प्रसाद शर्मा को मथुरा, नवनीत कुमार, डा.अनीता राठौर, मीना रस्तोगी, प्रीति बंसल व शकुन वर्मा को मेरठ का कोर्डिनेटर नियुक्त किया है। 26 राज्यों के 500 जनपद में सभी नियुक्तियां आईएनओ के प्रदेश संयोजक डा.आरके राणा की संस्तुति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार में सदस्य अनंत बिरादर ने द्वारा की गयी हैं।
सरिता द्विवेदी ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी संगठन ने दी है उसे अच्छी तरह से निभाउंगी। इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अनंत बिरादर राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डा. विनोद कश्यप एवं प्रदेश संयोजक डा. आरके राणा का आभार व्यक्त करते हुए सरिता द्विवेदी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए जी जान से कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी हमें प्राकृतिक चिकित्सा दिवस तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कानपुर जोन का संयोजक बनाया गया था।
मेरठ स्थित आबुलेन निवासी शकुन वर्मा ने अपनी नियुक्ति पर प्रदेश संयोजक डा. आरके राणा सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंत बिरादर का आभार व्यक्त करते हुए स्वयं को सौंपे गये दायित्व की कसौटी पर खरा उतरने का विश्वास दिलाया है।
Tags
miscellaneous