समाजवादी पार्टी ने एडीएम आलोक कुमार को किसानों को जल्द भुगतान को लेकर ज्ञापन दिया


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के नेतृत्व में आज समाजवादी नेताओं ने एडीएम आलोक कुमार को ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने बताया कि ज्यादातर शुगर मिलों पर किसानों का भुगतान अभी बकाया है। किसानों का भुगतान जल्द कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी ध्यान दे, जिससे जल्द से जल्द किसानों का गन्ना भुगतान हो सके।

प्रमोद त्यागी ने बताया कि अभी तक ज्यादातर गन्ना खेतो में खड़ा है, इसलिए किसानों का पूरा गन्ना मिलो में ना पहुचे इतने कोई भी मील बन्द नही होनी चाहिए तथा शुगर मिलो से किसानों के बकाया भुगतान कराया जाना चाहिए, क्योंकि किसान खेती पर ही निर्भर रहता है।

इससे पूर्व पार्टी कार्यालय पर  जिला अध्यक्ष जी के नेतृत्व में चौधरी चरण सिंह की  पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। ज्ञापन देने में जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी के साथ नगर अध्यक्ष अलीम सिद्क्की, जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल पटाका, पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी, राजीव बालियान, फिरोज पप्पू, राहुल वर्मा, हारून कुरेशी, टीटू पाल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post