अमेरिकी विश्वविद्यालय ने सीएमएस के अर्जुन सिंह चौहान को 40,000 अमेरिकी डालर की स्काॅलरशिप से नवाजा


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के मेधावी छात्र अर्जुन सिंह चौहान को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका की वेस्टर्न मिशीगन स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा 40,000 अमेरिकी डालर की स्काॅलरशिप से नवाजा गया है। अर्जुन को यह स्काॅलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। इसके अलावा सीएमएस के इस प्रतिभाशाली छात्र को अमेरिका की स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयार्क एवं मिसौरी स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा भी उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया गया है। अर्जुन सिंह चौहान ने अपनी लगन, प्रतिभा व शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर उच्चशिक्षा हेतु विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में स्काॅलरशिप के साथ चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।