बिना अनुमति के चल रहे गाड़ियों का एसपी ट्रैफिक ने किया चालान’


शि.वा.ब्यूरो, गोरखपुर। कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन की घोषणा के मद्देनजर लॉक डाउन के तीसरे चरण में जिला प्रशासन ने कुछ शर्तों के आधार पर लोगों को पास जारी किया था, लेकिन उसकी आड़ में बिना पास के कुछ गाड़ियां सड़क पर धड़ल्ले से दौड़ने लगी थी, इसकी शिकायत मिलने पर एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा जांच पड़ताल के लिए खुद ही सड़कों पर निकल पड़े। उन्होंने अपनी टीम के साथ जबरदस्त चैकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान नौसढ़ चैराहे पर एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा और उनकी टीम ने अवैध रूप से संचालित हो रही गाड़ियों का चालान किया। एसपी ट्रैफिक की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस की इस कार्यवाही से नगर में हड़कम्प की स्थिति बनी रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post