टूटने के कगार पर समाजवादी पार्टी सुलह के आसार कम, मुलायम ने रामगोपाल पर लगाया अखिलेश को बरगलाने का आरोप, अखिलेश-रामगोपाल सपा से निष्कासित (शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र के वर्ष 13, अंक संख्या-22, 31 दिसम्बर 2016 में प्रकाशित लेख का पुनः प्रकाशन)


हवलेश कुमार पटेल, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।


समाजवादी पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान जारी है। सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव द्वारा जारी सपा प्रत्याशियों की लिस्ट में अपने समर्थक विधायकों व मंत्रियों का नाम काटे जाने व माफियाओं को सूची में शामिल किये जाने से नाराज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मान- मनौवल के बाद भी कोई रास्ता निकलते न देख  गुरुवार को अखिलेश यादव ने 235 उम्मीदवारों की अपनी अलग लिस्ट जारी की थी उसके बाद शिवपाल यादव ने 68 और नाम घोषित किए। शुक्रवार को भी शिवपाल ने तीन और नामों की घोषणा की। सपा के दोनों गुटों की लखनऊ में अलग-अलग बैठकें चल रही हैं। पाटी में तनाव चरम पर है। रामगोपाल यादव ने कहा कि अब समझौते की गुंजाइश कम ही है। उन्होंने कहा कि 3 दिन इंतजार करें सब साफ हो जाएगा। 32 घंटे में सपा की तीन लिस्ट आने के बाद रामगोपाल यादव ने कहा कि मैं अखिलेश यादव के साथ हूं, उनके विरोधी मेरे विरोधी होंगे। इससे इतर सपा में घमासान पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सूबे के कद्दावर मंत्री आजम खान ने कहा कि अब खून नहीं कर पाएगा खून पर भरोसा।
गुरुवार को दिन भर चली सियासी घमासान के बाद शुक्रवार सुबह फिर लखनऊ में सक्रियता बढ़ गई। सीएम अखिलेश ने अपने समर्थकों के कोर ग्रुप के साथ बैठक की। उम्मीद जताई जा रही है कि वे जल्द ही अपने समर्थकों के बीच काम का बंटवारा करेंगे और आगामी बैठकों में सीटों पर उम्मीदवारों के चयन से लेकर गठबंधन तक पर चर्चा होगी।
अखिलेश द्वारा जारी 235 उम्मीदवारों की लिस्ट में 171 मौजूदा विधायकों के नाम हैं, यानी 171 पुराने विधायकों को टिकट दिया जाएगा। इस प्रकार कुल 403 विधानसभा सीटों के लिए अखिलेश ने 235 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। सीएम अखिलेश के मुताबिक बाकी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का भी जल्द ऐलान कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और मुलायम सिंह के कुनबे में अब टिकट बंटवारे को लेकर फिर लड़ाई छिड़ी हुई है। मुलायम और अखिलेश के बीच 31 नामों को लेकर विवाद है। मुलायम सिंह ने 393 कैंडिडेट्स के नाम तय किए। इसके बाद अखिलेश ने 235 कैंडिडेट्स की अपनी अलग लिस्ट जारी कर दी। बेटे ने 171 तो पिता ने 176 सिटिंग एमएलए को टिकट दिया। दोनों की लिस्ट में 145 नाम काॅमन हैं। अखिलेश शुरू से कहते रहे कि वे बाहुबलियों-माफियाओं को टिकट नहीं देंगे, लेकिन अपनी लिस्ट में उन्होंने इसका ख्याल नहीं रखा। उनकी लिस्ट में कई ऐसे नाम हैं, जिनका अच्छा-खासा क्रिमिनल रिकाॅर्ड है। वहीं उन्होंने अपनी पहली लिस्ट में मुलायम की बहू और प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा और विवादास्पद मंत्री गायत्री प्रजापति को लिस्ट में नहीं रखा, जबकि गायत्री को बाद में अपनी सूची शामिल कर लिया।


आगे अब तीन संभावनाएं.....
1- मुलायम और अखिलेश की लिस्ट में 76 नाम अलग हैं। हालांकि ज्यादातर मामलों में सभी सीटों पर जातियां एक जैसी ही हैं।


- ऐसे में मुलायम सिंह थोड़े नरम पड़ सकते हैं। संभव है कुछ दिन बाद दोनों लिस्ट मिलाकर काॅमन लिस्ट जारी कर दी जाए।
2- टकराव ज्यादा बढ़ा तो शिवपाल यादव प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पार्टी से सस्पेंड भी कर सकते हैं।
- अगर ऐसा हुआ तो सपा दो हिस्सों में बंट सकती है। अखिलेश नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं।
3- अखिलेश की लिस्ट को नाॅमिनेशन के वक्त शिवपाल चुनौती दे सकते हैं। लिस्ट पार्टी अध्यक्ष की ही मान्य होती है, क्योंकि नामांकन के समय फाॅर्म बी देने का अधिकार पार्टी अध्यक्ष का होता है।
- मुलायम राजी हुए तो अखिलेश की लिस्ट रद्द हो सकती है। ऐसे में अखिलेश अपने लोगों को बतौर निर्दलीय मैदान में बने रहने को कह सकते हैं।
मुलायम की लिस्ट में अखिलेश ने काटे 31 नाम
- सपा ने अब तक 3 बार में (सबसे पहले 176, फिर 149 और अब 68 कैंडिडेट) के नामों की घोषणा की।
- कुल 393 कैंडिडेट्स में 206 सिटिंग एमएलए और 187 नए चेहरे हैं। 
- दूसरी तरफ गुरुवार देर शाम अखिलेश की ओर से जारी की गई 235 की लिस्ट में 171 सिटिंग एमएलए और 64 वो नए चेहरे हैं, जहां पिछली बार सपा नहीं जीती थी।
- माना जा रहा है कि ये नेता सपा से अलग चुनाव लड़ेंगे। बची हुई सीटों के लिए भी सीएम जल्द अपने उम्मीदवारों का एलान करेंगे।
- अखिलेश ने मुलायम के 176 सिटिंग एमएलए की लिस्ट से 31 नाम काट दिए हैं।


अखिलेश की लिस्ट की बड़ी बातें...
1-अखिलेश की लिस्ट में मुलायम की बहू अपर्णा यादव का नाम नहीं है। 
2-मुलायम परिवार के गढ़ इटावा से कैंडिडेट को अखिलेश ने वेटिंग में डाला है। 
3-बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा का भी अखिलेश की लिस्ट से नाम कट गया है। 
4-सपा ने हाल ही में गायत्री प्रजापति को पार्टी का नेशनल सेक्रेटरी बनाया, लेकिन अखिलेश ने उनका नाम काट दिया। 
5-फैजाबाद की बीकापुर सीट से आनंदसेन, गोंडा से विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह, फैजाबाद की गोसाईगंज सीट से अभय सिंह, बस्ती की हरैया सीट से राजकिशोर सिंह को टिकट दिया। चारों नेताओं की गिनती दागियों में होती है। 
6-इनके अलावा शाहजहांपुर की ददरौल सीट से राममूर्ति वर्मा (जर्नलिस्ट की हत्या का आरोप), सीतापुर की सेवता सीट से महेंद्र कुमार सिंह (गोवा के डांस बार में रेड के दौरान पकड़े गए), लखनऊ मध्य सीट से रविदास मेहरोत्रा (15 से ज्यादा केस दर्ज), कानपुर नगर की सीसामऊ सीट से हाजी इरफान सोलंकी (डाक्टरों को दौड़ाकर पीटने का आरोप), बिजनौर की नगीना सीट से मनोज पारस (रेप का आरोप) भी अखिलेश की लिस्ट में हैं। 
7-अखिलेश ने मुलायम के गढ़ आजमगढ़ में किसी का टिकट नहीं बदला है।


मुलायम की लिस्ट की बड़ी बातें-
1-मुलायम ने लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से अपने भतीजे धर्मेंद्र यादव के भाई अनुराग का टिकट काटकर दागी मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला को कैंडिडेट बनाया है। 
2-मुलायम ने विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह को तरबगंज से टिकट दिया है।
अखिलेश की लिस्ट से इन और आउट कैंडिडेट्स
- मुलायम की लिस्ट से गायब करीबी पवन पांडेय, अरविंद सिंह गोप, राम गोविंद चैधरी, अभिषेक मिश्रा इन हुए।
- मुलायम की लिस्ट में शामिल अपर्णा यादव, अमनमणि त्रिपाठी और अतीक अहमद आउट हुए।
मुलायम-अखिलेश की लिस्ट में 145 नाम काॅमन
- बता दें, मुलायम-शिवपाल और अखिलेश की ओर से जारी लिस्ट में 145 नाम ऐसे हैं जो काॅमन हैं। 
- मुलायम की लिस्ट में 176 सिटिंग एमएलए में से 77 दागी हैं (43 प्रतिशत)।
- अखिलेश की लिस्ट में 171 सिटिंग एमएलए में से 38 दागी हैं (22 प्रतिशत)।


 



कार्यकारी सम्पादक शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र व वेबसाइट खतौली, (मुजफ्फरनगर) उत्तर प्रदेश


Comments