पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले 25 हजार के दोनो इनामी


अमजद रजा, ककरौली। मोरना में छ दिन पूर्व  पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले 25 हजार के इनामी मुख्य आरोपी मोरना निवासी सुदेश व उसके साले सुशील निवासी दादरी थाना दौराला को  थाना क्षेत्र के गांव रूडकली के जंगल से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से एक तमंचा, कारतूस, दो बाईक, मोबाइल बारमद हुई है।

गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार उप निरीक्षक अवधेश कुमार शर्मा संजय राणा कांस्टेबल किशनपाल अरुण कुमार प्रवीण कुमार सामिल रहे। सीओ भोपा राम मोहन शर्मा ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है जिसके लिए टीम का गठन किया गया जल्दी गिरफ्तारी होगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post