हिमवाणी आयोजित करा रही चित्रकारी प्रतियोगिता


कल्पना गांगटा, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।

 

वैश्विक संकट की घड़ी में पूरे भारत वर्ष में इक्कीस दिन का लॉक डॉउन है, जो कोरोना जैसी महामारी को हराने के लिए बहुत आवश्यक है। बहुत से कोरोना योद्धा  अपने जीवन की परवाह किए बिना रात दिन काम कर रहे हैं, ताकि हम  घर पर सुरक्षित रह सके। बच्चे देश का भविष्य है और घर पर रह कर ही वे भी कोरोना से जंग में अपना योगदान दे रहे हैं।

इसी संदर्भ में हिमवाणी संस्था बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए और उनकी प्रतिभा निखारने के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता करवाने जा रही है, जिसके तहत 6 से 20 साल के बच्चे और युवा अपने अपने घरों में रह कर, व्हाट्सअप द्वारा कोरोना से लड़ने के तरीके व लॉक डॉउन के अनुभव चित्रकारी के माध्यम सांझा कर सकते हैं और व्हाट्सअप नंबर 9459483571,9459276970 पर पेंटिंग के साथ अपनी फोटो खींच कर,अपना नाम, स्कूल का नाम, कक्षा और फोन नंबर के साथ 15.04.2020 तक भेज सकते है। इस प्रतियोगता में जीतने वालों को  भविष्य में पुरस्कार व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा। निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम समझा जाएगा। यह जानकारी हिमवाणी संस्था के संस्थापक व सचिव संजीव कुमार ने दी ।

 

             कोषाध्यक्ष हिमवाणी संस्था शिमला

Post a Comment

Previous Post Next Post