प्रभागीय निदेशक सामाजिकी वानिकी जनपद के नोडल अधिकारी नियुक्त


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के सभी 75 जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त दूसरे राज्यों के यूपी में रहने वाले लोगों और विदेशियों को मदद राशन, खाना, दवाएं उपलब्ध कराएंगे और ऐसे लोगांे कोे उपलब्ध करायी गयी मदद की रिपोर्ट प्रतिदिन मुख्यालय को भेजेंगे। 
बता दें कि ये सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने जिलाधिकारियों के निर्देश पर काम करेंगे। जारी नोडल अफसरों की सूची के अनुसार में प्रभागीय निदेशक सामाजिकी वानिकी सूरज को जनपद का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।



Comments