ओपी जैन, नागल। नागल में नन्हे-मुन्नों नें कोरोना पीड़ितों की सेवा में लगे चिकित्सकों, पुलिस प्रशासन व समाजसेवियों को समर्पित एक बैनर बनाते हुए रात के समय घरों में दीप प्रज्वलित करने को जागरूक किया।
बैनर में कोरोना वायरस के खात्मे के लिए लगी स्वास्थ्य विंग्स, पुलिस प्रशासन और अन्य योद्धाओं के योगदान की सराहना करते हुए भाटखेड़ी रोड निवासी अमित, मोहित, अर्श, शिप्रा, राजू, तन्नु, किट्टू, सार्थक व साक्षी आदि नन्हे-मुन्नों नें कहा कि एक दिन जरूर कामयाब होंगे कोरोना हारेगा और देश जीतेगा।
Tags
miscellaneous