घनश्याम पाल, राजनगर। जनपद की पारवा पंचायत में स्वच्छता का संदेश देकर के सचिव जगत सिंह बुंदेला और रोजगार सहायक विक्रांत शर्मा गंभीर बीमारी कोरोना वायरस से बचाने के लिए जनता को जागरूक कर रहे हैं। वह स्वयं निराश्रितो एवं गरीबों के दरवाजे दरवाजे पहुंच कर मास्क एवं साबुन वितरित कर रहे हैं। ग्राम पंचायत पारवा के सचिव और रोजगार सहायक जनता के दरवाजों के पास जाकर बता रहे हैं कि अपने एवं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित किये गए 21 दिन के लॉक डाउन का भी सख्ती से पालन करें। 21 दिनों के लॉक डाउन का समय गरीब परिवारों के लिए बहुत विपरीत हो सकता है, साथ ही लोगों को भरोसा दिलाया है कि आपका सचिव इस लड़ाई में अपनी जनता के साथ खड़ा हैं। ग्राम की जनता एवं मेरे लोगों को घबराने की कोई जरूरत नही है। ग्राम में जीवन उपयोगी सामग्री की कोई कमी नही है, लेकिन हमें फिर भी सुरक्षा संबंधी सारे नियमों का पालन करें। सोशल डिस्टेंस का पालन करें और एक जगह ज्यादा व्यक्ति खड़े ना हो हर बार हाथ साबुन से धोएं तथा अपना और परिवार का ख्याल रखें।
Tags
miscellaneous