शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने अपने संदेश में कहा है कि कोरोना वायरस के चलते सम्पूर्ण देश को लॉकडाउन किया गया है, जिसके चलते लॉकडाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने हेतु पुलिस द्वारा जनपदवासियों से लगातार अपील की जा रही है कि कोई भी जनपदवासी यदि बाहर से जनपद में आया है अथवा वह स्वंय वह व्यक्ति है, जो जनपद में बाहर से आकर रह रहा है, उसकी सूचना तत्काल पुलिस-प्रशासन को दें, ताकि तत्काल बाहर से आये व्यक्ति का मेडिकल चैकअप कराया जा सके तथा शीघ्र चिकित्सा परीक्षण कराया जा सके।
उन्होंने अपने संदेश कहा कि परन्तु प्रायः देखने में आया है कि जनपदवासियों में कुछ व्यकितयों द्वारा इस प्रकार की सूचना पुलिस-प्रशासन को नही दी जा रही है। यह स्थिति अत्यंत गंभीर है, क्योकि यह जनपद व सम्पूर्ण देशवासियों की सुरक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रकरण है। अतः सभी जनपदवासियों से पुनः अंतिम बार अपील की जाती है कि यदि कोई व्यक्ति आपके आस-पास मरकज निजामुद्दीन तथा अन्य कोरोना हॉटस्पॉट से आया है तो उसकी सूचना तत्काल अपने सबसे पास मेडिकल सेंटर, पीएचसी, सीएचसी, पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी को देना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि इस बारे में अंतिम चेतावनी दी जाती है कि आज 7 अप्रैल को यदि कोई व्यक्ति मरकज निजामुद्दीन तथा कोरोना हॉटस्पॉट से जनपद में आया तथा उसने इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को 8 बजे तक’ नही दी है तो उसके विरुद्ध पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत किया जाएगा और यदि यह ज्ञात हुआ कि ऐसा व्यक्ति जानते हुए भी लगातार भ्रमणशील रहा है तथा लोगों से मिला है तो माना जाएगा कि उसके द्वारा संक्रमण को फैलाने के उद्देश्य से यह अपराध किया गया है तो उसके विरुद्ध पुलिस द्वारा रासुका की कार्यवाही की जाएगी।
Tags
Muzaffarnagar