मैजिक डांस एकेडमी ने राशन के 200 पैकेट वितरित किए


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर।  मैजिक डांस एकेडमी श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट (रजि.) कॅरोना वायरस के चलते गरीब असहाय मजदूर लोगों के लिए 200 पैकेट तारी बनाकर स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारी बलजीत सिंह को सौंपी। यह जानकारी एकेडमी के कोरियोग्राफर व ट्रस्ट के सचिव मोहन अरोरा ने दी। 
उन्होंने बताया कि तारी बनाते समय सभी ने 1 मीटर का फासला रखा मास्क लगाकर ही तारी बनाई सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया, इसलिए सील बंद पैकेट तैयार कराए गए। स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारी बलजीत सिंह ने मैजिक डांस अकैडमी श्री राधाकृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट (रजि.) के सदस्यों का अधिकारियों का तथा संस्थापक का आभार व्यक्त किया। तहारी बनाने में वरिष्ठ समाजसेवी जितेंद्र पाल सिंह का सराहनीय योगदान रहा, साथ में अंजू अरोरा, मुनीष अरोरा, मोहन अरोरा, राकेश अरोरा, मुकुल दुआ, सोमनाथ भाटिया का भी योगदान रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post