कोरोना से जंग को सीएचसी में चिकित्सकों ने एएनएम को दी ट्रेनिंग



शि.वा.ब्यूरो, खतौली। कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आज सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र पर मास्टर ट्रेनर के रूप में मौजूद चिकित्सक लोकेश गुप्ता ने आशाओं और एएनएम को प्रशिक्षण के दौरान बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए चिकित्सा विभाग ने टीम गठित कर दी हैं और एक टीम एक दिन में कम से कम 50 घरों का सर्वे करेगी। प्रशिक्षक ने बताया कि सर्वे के दौरान में हमे अपना और अपने परिवार का ध्यान रखते हुए घर के बाहर रहकर ही घर के सदस्यों के बारे में जानकारी करनी है, यदि किसी घर में कोरोना के लक्षणों वाला कोई संदिग्ध पाया जाता है तो उसकी सूचना तुरन्त अपने सुपरवाईजर को देनी होगी, इसके सुपरवाईजर अपने सीनियर को इससे अवगत कराया जायेगा। इसके बाद संदिग्ध की स्थिति के अनुसार उसे होम कोरेन्टाईन अथवा चिकित्सालय में भर्ती कराया जा सकता है। 
सीएचसी सूत्रों के अनुसार आज रविवार को 46 एएनएम को टेªनिंग दी गई। टेªनिंग के दौरान उन्हें समझाया गया कि एक एएनएम को कितने मकानों की जांच किस समय किस तरह से करनी है। यदि कोई व्यक्ति पर आशंका होती है तब उसे स्वास्थ्य विभाग आकर जांच कराने के लिए समझाना है, उसे यह भी समझाना है कि वह अपने परिजनों से दूरी बनाकर रखे और अन्य किसी बाहरी व्यक्तियों के सम्पर्क में न आए।


Post a Comment

Previous Post Next Post