शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना के खिलाफ जंग में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करके सिद्ध कर दिया है कि वे केवल बच्चों को भविष्य ही नहीं, वरन देश और समाज को हर मुश्किल से बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी ने प्रदेश भर के बेसिक स्कूलों के शिक्षकों और शिक्षा अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए उनकी ओर से सीएम राहत कोष में 76 करोड़ 14 लाख 55 हजार का योगदान दिया है।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों, शिक्षणेत्तर अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल शिक्षा प्रदान करके देश के भविष्य की ही नींव नहीं रखते, बल्कि किसी भी मुसीबत की घड़ी में कोई भी दायित्व निभाने में पीछे नहीं हटते हैं। उन्होंने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी मंे बेसिक शिक्षा विभाग का यह सहयोग काबिले तारीफ है।
Tags
UP