जरूरतमंदों के लिए देवदूत बने एसआई विजेन्द्र यादव, लक्ष्य फिक्स करके वितरित कर रहे राशन 


शि.वा.ब्यूरो, खतौली। देश के लोगों द्वारा कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में मंडी इंचार्ज विजेन्द्र यादव भी अपने विभागीय दायित्वों का निवर्हन करते हुए लगातार मानवीय सेवा में जुटे हुए हैं। वे हर दिन खुद ही लक्ष्य फिक्स करके अपने क्षेत्र में जरूरतमंदों को राशन का वितरण कर रहे हैं। श्री यादव ने फोन पर शिक्षा वाहिनी को बताया कि उन्होंने अपने लिए लक्ष्य निर्धारित किया है कि वे क्षेत्र के 20 जरूरतमंद लोगों के लिए राशन की व्यवस्था करेंगे। पुलिस सूत्रों के अनुसार मंडी चैकी के क्षेत्र में कुल 11 गांव आते हैं।



बता दें कि मण्ड़ी चैकी इंचार्ज विजेन्द्र यादव को उनके द्वारा की जा रही समाज की सेवा के लिए गांव टिटौडा के प्रधानपुत्र बालिस्टर मोतला सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने ग्यारह हजार की धनराशि प्रदान करके सम्मानित भी किया था। क्षेत्रीय लोगों की मानें तों उन्होंने पुलिस का ऐसा मानवीय चेहरा पहली बार ही देखा है। गांव मढ़करीम निवासी रविन्द्र पाल के अनुसार अब तो पुलिस का जिक्र होते ही जहन में बात-बात पर गालीगलौच करने और रिश्वतखोर खूंखार सी तस्वीर ही उभरती थी, लेकिन पुलिस का ऐसा मानवीय चेहरा वास्तव में एक बहुत बड़े बदलाव का संकेत है। कर्तव्यनिष्ठा और मानवीय संवेदना के प्रतीक बने उपनिरीक्षक विजेन्द्र यादव द्वारा अपनी ड्यूटी के साथ की जा रही समाजसेवा की क्षेत्र में चर्चा है।



Post a Comment

Previous Post Next Post