शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। पुलिस को देखकर छिपने वाले तथा पुलिस के जाने पर फिर बाहर घुमने वाले सचेत हो जाए। एसएसपी ने खुद ही गलियों में ऐलान किया है कि जो लोग लाॅकडाउन का उलंघन कर रहे हैं और पुलिस को देखकर भाग जाते हैं, उन्हें अब बख्शा नहीं जायेगा। उनके खिलाफ वीडियाग्राफी के द्वारा पहचान करके एफआईआर दर्ज करके उसकी होम डिलीवरी की जायेगी।
गलियों व मुहल्लों में आज जो ऐलान किया गया, उसका मसौदा कुछ इस तरह है- जनपदवासियों को सूचित किया जाता है कि यदि कोई भी व्यक्ति गलियों-मोहल्लों में लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तथा पुलिस को देखकर भाग जाता है तथा पुलिस के जाते ही पुनः सडक पर घर से बाहर निकलता है उन सभी लोगों पर मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा विडियो रिकार्डिंग के आधार पर FIR पंजीकृत की जाएगी तथा होम डिलीवरी कर उल्लंघन करने वाले के घर पर चस्पा की जाएगी। FIR होने के पश्चात भी यदि कोई व्यक्ति पुनः बाहर निकलता है या घूमता है और उसकी विडियो रिकार्डिंग पुलिस अथवा पब्लिक बना कर भेजती है तो उस व्यक्ति को उसके घर से गिरफ्तार किया जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव जनपदवासियों से अनुरोध किया है कि यदि कोई व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो आप 9690112112 पर उसकी विडियो बनाकर भेंजे, आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।