खाद्य रसद विभाग ने राशन वितरण का रिकार्ड बनाया


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। महामारी की विषम परिस्थितियों के बावजूद, खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा अपने कल के रिकार्ड दैनिक वितरण से भी ज्यादा वितरण कर एक नया कीर्तिमान बनाया गया। शाम 7 बजे तक 55.91 लाख परिवारों के 2.38 करोड़ लोगो को राशन दिया गया जबकि कल यह आँकड़ा 55.61 लाख परिवारों के 2.35 करोड़ लोगों का था।
विभागीय सूचना के अनुसार 3 April को शाम 7 बजे तक 55.91 लाख परिवारों के 2.38 करोड़ लोगों को 126955 MT अनाज वितरित किया गया, जिसमें 15.6 लाख परिवारों के 64.87 लाख श्रमिकों, मजदूरों को 40344 MT अनाज निशुल्क दिया गया। कुल अनाज का 32 प्रतिशत अनाज निशुल्क अंतयोदय कार्ड धारकों तथा श्रमिकों को वितरित किया गया। वितरण रात 9 बजे तक जारी रहेगा।



बता दें कि 1 अप्रैल से अब तक कुल 1.589 करोड़ परिवारों के 6.64 करोड़ लोगों को 392058 MT राशन दिया जा चुका है। 62.73 लाख श्रमिकों के 2.45 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन दिया जा चुका है। एक अप्रैल से प्रारंभ हुई सामान्य वितरण बलबसम 12 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी। 12 अप्रैल को वह कार्ड धारक भी प्रॉक्सी के माध्यम से राशन ले सकेंगे, जिनका आधार प्रमाणीकरण सम्भव नहीं है। 15 तारीख से नि शुल्क वितरण शुरू किया जाएगा जिसमें सभी कार्डधारकों को उनके राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल निशुल्क दिया  जाएगा।



विभागीय सूचना के अनुसार कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ईपास से वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का अनुसरण किया जा रहा है। प्रत्येक उचित दर दुकान पर सैनिटाइजरध्साबुन एवं पानी रखा जा रहा है, ताकि हाथ धुलने के उपरांत ही ईपोस का इस्तेमाल होस अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण कर इसका अनुपालन करवाया जा रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post