भारत स्टेज-4 वाहनों का पंजीयन 30 अप्रैल के बाद नहीं


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ने सूचित किया है कि परिवहन आयुक्त व सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में 31 मार्च तक 2020 तक विक्रीत भारत स्टेज-4 श्रेणी के वाहनों का पंजीयन न्यूनतम कर्मचारियों के साथ, न्यूनतम कार्य दिवसों में दिनांक 30.04.2020 से पूर्व पूर्ण किया जाना है।


उन्होंने जनपद के समस्त वाहन विक्रेताओं एवं वाहन स्वामियों को निर्देशित किया है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में वह अपने 31 मार्च तक 2020 तक विक्रीत भारत स्टेज-4 वाहनों (नॉन ट्रांसपोर्ट एवं ट्रांसपोर्ट) के पंजीयन हेतु समस्त प्रपत्र सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में जमा करा दें। 30 अप्रैल 2020 के बाद भारत स्टेज-4 श्रेणी के किसी वाहन का पंजीयन नहीं किया जायेगा। उक्त कार्य हेतु दिनांक 17 अप्रैल 2020 से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुये कार्यालय खोला जायेगा। इसके अतिरिक्त किसी प्रकार का कोई कार्य कार्यालय में नहीं किया जायेगा।


Comments