अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सीएमएस के क्षितिज नारायन ने अर्जित की विश्व में प्रथम रैंक


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के कक्षा-8 के छात्र क्षितिज नारायन ने इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट (आईबीटी.) में विज्ञान विषय में 100 परसेन्टाइल के साथ विश्व में प्रथम रैंक अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। सीएमएस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता आस्ट्रेलियन काउन्सिल फाॅर एजुकेशनल रिसर्च (एसीईआर) के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई, जिसमें अनेक देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा, देश भर के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के हजारों छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में क्षितिज ने विज्ञान विषय में पूरे 100 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं। इस उपलब्धि हेतु क्षितिजे को सीएमएस द्वारा रु. 50,000/- का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।


Comments