यादों के संग


(राजीव डोगरा 'विमल'), शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।


तेरी राहों का अन्वेषी हूं,
अकेला ही
फिरता रहता हूँ,
चलता रहता हूँ।
कभी उधर कभी इधर
तेरी यादों को ले संग।


सोया रहता हूँ
खुद को समेटे हुए,
खुले आसमान के तले
तेरी यादों को ले संग ।
कोई पूछता है तो
बोल देता हूँ,
टूट कर बिखर गया हूँ
तेरे दिखाए हुए
ख्वाबों संग।


तेरी राहों का पहरी हूँ
बैठा रहता हूँ,
जमीन पर
बिछी हुई,
मिट्टी को ओढ़ कर।
कोई पूछता है तो
बोल देता हूँ,
राख हो गया हूँ
तेरे दिखाए हुए
अफसानो के संग।


युवा कवि लेखक कांगड़ा हिमाचल प्रदेश
(भाषा अध्यापक) गवर्नमेंट हाई स्कूल ठाकुरद्वारा


Post a Comment

Previous Post Next Post