तीव्र गति से हो रहा डिफेंस कॉरिडोर के लिए भूमि का आवंटन: अवनीश कुमार अवस्थी


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि डिफेंस एक्सपो 2020 में एमओयू हस्ताक्षर करने वाली कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ की गई वार्ता, डिफेंस कॉरिडोर के लिए चिन्हित सभी नोड्स पर निवेशकों को सड़क, बिजली एवं पानी की सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जाएंगी। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 के विकास को गति देने तथा इसके विनिर्माण की क्षमता को और अधिक बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उ.प्र. डिफेन्स इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर को विकसित करने का निर्णय लिया गया है।



यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि उ.प्र. डिफेन्स इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर अलीगढ, आगरा, झासी, चित्रकूट, लखनऊ तथा कानपुर के चारों ओर 5000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में स्थापित किया जा रहा है। इस कॉरिडोर में निवेश को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश रक्षा तथा एयरोस्पेस इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2019 लागू की गयी है।



यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में डिफेंस कॉरिडोर में निवेश करने वाली कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। ये कम्पनियां डिफेंस एक्सपो-2020 के दौरान डिफेंस कॉरिडोर में निवेश करने के लिए यूपीडा के साथ एमओयू हस्ताक्षरित कर चुकी हैं। इस बैठक में श्री अवस्थी ने बताया कि डिफेंस कॉरिडोर के लिए भूमि का आवंटन काफी तीव्र गति से हो रहा है, तथा पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर भूमि का आवंटन किया जा रहा है। डिफेंस कॉरिडोर के लिए चिन्हित सभी नोड्स पर निवेशकों को सड़क, बिजली एवं पानी की सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जाएंगी।



इस बैठक में Ladani Group, Hans Energy, Allan & Alvan Co., Nitya Creation, Lohia Group, CRWC, NSIC, MSK Pvt. Ltd., Triveni Engineering आदि कम्पनियों को जमीन उपलब्ध करवाने के विषय में चर्चा हुई।


Post a Comment

Previous Post Next Post