डॉ. अवधेश कुमार "अवध", शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
सब सुरक्षित हों सदा जी जान से,
है यही बस आरजू भगवान से।
दोस्ती अपनी पुरानी है बहुत,
ज्ञान से अभिज्ञान से विज्ञान से।
कारखाना या मकां हो या सड़क,
लाख सोचो पूर्व नव अभियान से।
है जरूरी जोश रखना जिंदगी में,
किन्तु रखना होश पूरे ध्यान से।
माँ पिता बीवी बहन बच्चे सभी,
जोहते हैं बाट अति अरमान से।
आप जो हत या हताहत हो गए,
स्वप्न सब हो जाएँगे शमशान से।
है चुनौती से भरी ये जिंदगी,
दीप लड़ता सर्वदा तूफान से।
गर सुरक्षा की हमारी सोच हो,
जिंदगी भर जायगी मुस्कान से।
जिस तरह घर से गए बाहर अवध,
लौटना वैसे ही फिर तुम शान से।
इंजीनियर प्लांट, मैक्स सीमेंट
चौथी मंजिल, एल बी प्लाजा,
जीएस रोड, भंगागढ़, गुवाहाटी
आसाम - 781005
Tags
poem