मनोजभाटिया, खतौली। निसंदेह पुलिस का ऐसा मानवीय चेहरा आमजन ने पहली बार देखा है। ऐसा ही एक नजारा क्षेत्र की जनता को उस समय देखने को मिला, जब कोरोना वायरस से बचाव के लिए ड्यूटी से वक्त निकालकर गरीबों को भूख से बचाने के लिए पुलिस उपनिरीक्षक विजेंदर यादव व उनकी टीम ने क्षेत्र की गरीब बस्तियों में जाकर गरीबो को मुफ्त में राशन बांटकर मानवता की मिशाल पेश की। पुलिस अफसर की कर्तव्यनिष्ठा और मानवीय संवेदना के लिए क्षेत्रीय जनता की ओर से टिटौडा ग्राम प्रधान के पुत्र बालिस्टर मोतला ने उन्हें 11000 की धनराशि से पुरस्कृत किया है।
मामला सब्जी मंडी चैकी प्रभारी विजेंदर यादव से जुड़ा है, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान नियम तोड़ने वालों के खिलाफ एक ओर सख्ती से पेश आने की ड्यूटी को अंजाम दिया, तो वहीं दूसरी ओर कड़ी ड्यूटी के बीच पुलिसकर्मी असहाय गरीब और जरूरतमंदों का सहारा बनकर उनको मुफ्त राशन भिजवाने का मानवीय संवेदना की मिशाल पेश की है। ऊपर से जितनी सख्त, अंदर से उतनी नर्म.. ये पुलिस भी कुछ ऐसी ही है। लॉकडाउन के दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने वालों को डंडे मारती पुलिस की तस्वीरें और विडियो देखे होंगे। अब इसी पुलिस का दूसरा रूप भी देखिए. लॉकडाउन के दौरान गरीबों और बेघरों के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में पुलिस गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाना परोस रही है, ताकि कोई भूखा न रह जाए।
इसी कड़ी में थाना खतौली की सब्जी मंडी चैकी प्रभारी व समस्त चैकी स्टाफ ने अपना कर्तव्य पालन करने के साथ-साथ मानवता की मिसाल भी पेश कर रही है। इस टीम ने गरीबों के घर-घर जाकर उन्हें दाल, चीनी आटा आदि देकर उनके चूल्हे जलाने का इंतजाम कर रहे हैं। गरीबो ने भी पुलिस का धन्यवाद दिया है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता अशोक शर्मा, देवेश शर्मा ,रवि ग्रोवर, अंकुर सिंघल मनोज भाटिया एडवोकेट हानि ग्रोवर इत्यादि मुख्य रूप से मौजूद रहे।