शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ काॅलेजेज में आज कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन हुआ। इस ड्राईव में पाॅलिटैक्निक-मैकेनिकल एवं बी0टैक0-मैकेनिकल संकाय के छात्रों ने प्रतिभाग किया। मल्टीनेशनल कम्पनी माइक्रो टर्नर एवं डिस्टिल टैक्नोलाॅजी प्राईवेट लि0 के प्रतिनिधियों द्वारा प्लेसमेन्ट ड्राईव की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। इस प्लेसमेंट ड्राईव में श्रीराम ग्रुप ऑफ काॅलेजेज एवं श्रीराम पाॅलिटैक्निक से कुल 62 छात्रों का चयन हुआ।
इस प्लेसमेंट ड्राईव में कम्पनी प्रतिनिधि सीनियर एचआर मैनेजर अनुज पालीवाॅल ने प्लेसमेन्ट के विभिन्न चरणों को आयाम देते हुये विद्यार्थियों की चयन प्रक्रिया का आयोजन किया। प्लेसमेन्ट प्रक्रिया को 2 चरणों मे विभाजित किया गया। प्रथम चरण लिखित परीक्षा एवम् द्वितीय चरण व्यक्तिगत साक्षात्कार रहा। चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण मे श्रीराम ग्रुप ऑफ काॅलेजेज के 157 छात्र-छात्राऐं सम्मिलित हुये, जिसमे से 93 छात्र-छात्राये द्वितीय चरण के चयनित हुये। चयनित हुये 93 छात्रों को व्यक्तिगत साक्षात्कार की प्रक्रिया के लिए आंमत्रित किया गया। साक्षात्कार के उपरांत 62 विद्याथियों को चयनित किया गया। चयनित हुये छात्रों को कम्पनी द्वारा लैटर ऑफ इन्टेंट दिया गया। चयनित छात्रों ने इसका श्रेय अपने माता-पिता, संस्था में उच्च कोटि की शिक्षण प्रणाली एवं अपने गुरूजनों को दिया।
इस अवसर पर चैयरमैन श्रीराम ग्रुप ऑफ काॅलेजेज डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी तथा अचयनित विद्यार्थियों का मनोबल बढाते हुये आश्वासन दिया कि काॅलेज ट्रैनिंग एवम् प्लेसमैन्टस के लिये लगातार प्रयास कर रहा है तथा भविष्य में उन्हें और भी विकल्प मिलते रहेगें। उन्होने कहा कि इंजीनियरिंग के सभी संकाय रोजगार के क्षेत्र मे सदाबहार बताये जाते है, विद्यार्थियो को चाहिए कि वें स्वकेन्द्रित होकर अपने संकाय की समस्त गतिविधियों तथा नई तकनीक से परिचित रहे, उनके अनुसार उद्योगीकरण ने रोजगार के कई साधन विकसित किये हैं। अतः विद्यार्थियों को चाहिए कि काॅलेज द्वारा आयोजित हर गतिविधि में भाग लेकर अवसर का लाभ उठायें।
संस्था के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता ने चयनित छात्रों को बधाई दी एवम् कम्पनी से आये प्रतिनिधि को भविष्य मे श्रीराम ग्रुप ऑफ काॅलेजेज से जुडे रहकर ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमैन्ट प्रक्रिया को मजबूत बनाने का आग्रह किया। श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज के (पाॅलिटैक्निक) प्रधानाचार्य डाॅ0 रविन्द्र कुमार सैनी ने कम्पनी से आये प्रतिनिधि को संस्था की तरफ से पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेटकर धन्यवाद दिया और सभी विद्यार्थियों की प्रतिबद्धता की प्रशंसा करते हुये कहा कि श्रीराम ग्रुप ऑफ काॅलेजेज प्लेसमेन्ट की तरफ तत्परता से कार्य कर रहा है, छात्रों को उद्योग की आवश्यकताओं की समझ बढ़ाने और उन्हे अपने कौशल का निर्माण करने में मदद करने के लिये मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करता रहेगा।
संस्थान डीन प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी एवं संस्था के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमैन्ट सेल की सराहना करते हुए कहा कि ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमैन्ट सेल के माध्यम से छात्रों की आकांक्षाओं और प्रतिभा को पूरा करने के लिये रोजगार के और भी विविध अवसर प्रदान हो रहे है। संस्था के चीफ ट्रैनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट काॅड्रिनेटर पवन कुमार गोयल ने कहा कि प्लेसमैन्ट के बढ़ती चयन प्रक्रियाओं से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंजीनियरिंग तथा डिप्लोमा के विद्यार्थी सभी प्रकार से प्रतिभा सम्पन्न है तथा निश्चित ही वे आगे चलकर अपने जनपद एवम् राष्ट्र का नाम रोशन करेगें एवं संस्था द्वारा विद्यार्थियों के उच्चस्तरीय प्लेसमेन्ट के लिये किये जा रहे निरन्तर प्रयासो की संकल्पता को दोहराया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ॰ आलोक गुप्ता, डीन-ऐकेडिमिक अफेयर प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव, डाॅ0 रविन्द्र कुमार सैनी, पवन कुमार गोयल, अक्षय वर्मा, विकास बंसल, देवेश मलिक आदि प्रवक्ता मौजूद रहे।