शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए प्रधानमंत्री जी के जनता कर्फ्यू के अनुपालन में रेडियो एसडी 90.8 एफएम द्वारा "घर से काम करोना" की शुरुआत की गई। निर्देशक डॉक्टर सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि जहां एक और रेजि़डन्ट् रेडियो जॉकी द्वारा रेडियो पर लगातार सूचनाएं दी जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर रेडियो स्टेशन से बाहर रहने वाले सभी रेडियो जॉकी को घर से काम करने की अनुमति दी गई है।
इसी क्रम में आज प्रातः सुबह 8:00 वजह से ही आरजे शानू, आरजे कबीर, आरजे नंदिनी, आरजे शिखा द्वारा अपने निवास पर रहकर ही आधुनिक सॉफ्टवेयर व रेडियो एसडी द्वारा दिए गए कंप्यूटर के माध्यम से सभी श्रोताओं को लगातार ताजा हालातों के बारे में बताया जा रहा है, साथ ही सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब के माध्यम से लगातार कवरेज दी जा रही है। शाम 5:00 बजे रेडियो एसडी द्वारा शंखनाद का संगीत चला कर सभी डॉक्टर पत्रकार एवं पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया गया तथा जिले के सभी नागरिकों द्वारा जनता कर्फ्यू में पूर्ण योगदान देने पर धन्यवाद किया गया। रेडियो एसडी 90.8 एफएम पुण़ते संकल्प है कि वह अपने रेडियो जॉकी वह पूर्ण स्टार के साथ कोरोना वायरस के विरुद्ध युद्ध में समाज को हमेशा जागरूक करने का कार्य करता रहेगा।
Tags
Muzaffarnagar