अमजद रजा, ककरौली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गयी जनता कर्फ्यू की अपील के बाद थानाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह और उनके स्टाफ ने ही नहीं, बल्कि क्षेत्र के लोगों ने जनता कर्फ्यू का पूरा पालन किया। अधिकतर लोग प्रधानमंत्री की अपील का सम्मान करते हुए घरों में कैद रहे, जिससे सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा।
जानकारों की मानें तो जहां कहीं इक्का-दुक्का लोगों ने जिज्ञासावश घर से बाहर निकलने का प्रयास भी किया तो उन्हें लोगों ने समझा-बुझाकर घर से बाहर न निकलने की अपील की। इसके बाद भी जिस किसी ने भी बिना किसी आवश्यक कार्य के बेमतलब बाहर घुमने का प्रयास किया, उन्हें थानाध्यक्ष विजय बहादुर व उनकी टीम ने समझाबुझाकर घर भेज दिया।
स्थानीय लोगों का कहना था कि सम्भवतः भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि लोगों ने स्वैच्छा से इतनी भारी संख्या में पूरे देश में जनता कर्फ्यू का पालन किया हो। उनकी माने तो यूं तो जनता ने कई बार कर्फ्यू का दंश झेला है, लेकिन गांव-देहात कर्फ्यू के असर से लगभग बेअसर रहे हैं। यह पहला अवसर है, जब किसी प्रधानमंत्री की अपील पर गांव-देहात की जनता ने कर्फ्यू का स्वेच्छा से पूरी तरह पालन किया है।