निर्भया के गुनहगारों को फाँसी दिए जाने का निर्णय देर से ही सही पर सही: दिव्या कुमारी जैन


शि.वा.ब्यूरो, कोटा। पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक चेतना का अभियान चला रही पर्यावरण मित्र व सामाजिक कार्यकर्ता  दिव्या कुमारी जैन ने आज प्रातः देश की बेटी निर्भया के गुनहगारों को फाँसी दिए जाने का स्वागत किया है। दिव्या ने कहा कि गत 7 वर्षों से उसकी माँ व परिवार ने बहुत कुछ सहा है न केवल उनको बल्कि हर भारतीय को इस निर्णय से प्रसन्नता हुई है। हा यह काम तुरन्त हो जाता तो अन्य अपराधियो को भी सबक मिलता। 

 दिव्या ने कहा की इस तरह का अत्याचार करने वाले के अंदर अत्याचार करने से पहले ही सजा का  खोफ हो जाए  ऐसा कानून बनाया जाना चाहि । उसने कहा इस विषय मे मेने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री के नाम पत्र कोटा में दिया भी था। बस कठोर कानून बने इसका इंतजार है।  इस विषय मे जो अन्य केस महिला व बालिकाओं के खिलाफ अत्याचार के चल रहे है उनको भी ऐसी ही कठोर सजा मिले। अपराधियो में खोफ हो व पीड़ित को जल्दी न्याय मीले तब ही ऐसे अत्याचार पर अंकुश लगाया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post