पवन अग्रवाल, मुजफ्फरनगर। राज्यमंत्री और विधायक कपिल देव अग्रवाल को देश के उद्योगपतियों के प्रमुख प्रतिनिधि संगठन पीएचडी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने लखनऊ में अपने उप्र मुख्यालय पर आमंत्रित किया। वहाँ मौजूद चैंबर के को-चेयरमैन मनीष खेमका, केएम शुगर मिल केएलके झुंनझुनवाला व रिशिता डेवलपर के सुधीर अग्रवाल समेत सभी सदस्यों से स्किल डेवलपमेंट के विभिन्न पहलुओं, संभावनाओं व चुनौतियों पर चर्चा हुई। पीएचडी चैंबर अपनी सदस्य कंपनियों के माध्यम से कौशल विकास के क्षेत्र में योगी सरकार के सहयोग को उत्सुक है। कारोबारियों को सहूलियतों व सरकार की योजनाओं की जानकारी के लिए पीएचडी चैंबर ने कौशल विकास विभाग के साथ एक एमओयू का प्रस्ताव भी दिया। इस अवसर पर डायरेक्टर अनुराधा गोयल व अतुल श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
Tags
UP