शि.वा.ब्यूरो, खतौली। लाल दयाल पब्लिक स्कूल में होली का त्यौहार धूम धाम से मनाया गया। सभी बच्चों ने फूलों से होली खेली। एक-दूसरे के ऊपर फूल डाल होली का त्यौहार मनाया और एक दूसरे को बधाई दी। इसके साथ ही साथ गुंजिया, चाट आदि का भी आनन्द उठाया। रंगारंग कार्यक्रम मे होली गीतों पर बच्चों ने नृत्य किया।
स्कूल के डायरेक्टर मुकेश शर्मा ने बताया कि होली बसंत ऋतु मे मनाया जाने वाला भारतीय त्यौहार है। यह अत्यंत प्राचीन पर्व है और साल के फागुन महीने मे मनाया जाता है। मुकेश शर्मा ने बताया कि इस दिन सभी बड़े और युवा रंगों से खेलते है। होली रंगों का त्यौहार है, जिसे हर साल फागुन के महीने मे हिन्दू धर्म के लोग बड़ी धूमधाम से मनाते है। उन्होंने बताया कि उत्साह से भरे ये त्यौहार हमारे लिए एक दूसरे के प्रति स्नेह और निकटता लाती है, इसमें लोग आपस मे मिलते है, गले लगते है और एक दूसरे को रंग लगाते है।
कार्यकम मे अंजू मिश्रा, ऋतु सिरोही, सिबली खान, दीपिका मोतला व आरती सिवाच ने सहयोग किया।
Tags
Muzaffarnagar