पुलिस ने रुकवाई फिल्म खुदाई की शूटिंग


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। खुदाई’ फिल्म की शूटिंग सम्भलहेडा पंचमुखी महादेव मन्दिर व शुक्रताल में पूर्ण करने के बाद फिल्मी कलाकार व डायरेक्टर यूसुफ अली खान मुगलकालीन की विशिष्ट धरोहर बाय के कुए पर ग्राम गढी मुझेडा में फिल्म की शूटिंग करने पहुचे। ग्रामवासियों के विरोध करने पर सूचना उपजिलाधिकारी जानसठ को सूचना दी गई।


ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि मुंबई की फिल्म कम्पनी यहां शूूटिंग कर रही है। एसडीएम के संज्ञान में जब यह मामला आया तो थानाध्यक्ष मीरापुर को शूटिंग रूकवाने के निर्देश दिये। मीरापुर थाने के एसआई करन नागर गढी मुझेडा पहुचे और फिल्म डायरेक्टर यूसुफ अली खान को पुरातत्व विभाग की विशिष्ट धरोहर में शूटिंग करने का अनुमति पत्र दिखाने को कहा, लेकिन अनुमति पत्र न होने पर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से शूटिंग को रूकवा दिया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post