शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। युवाओं को कौशल प्रशिक्षण व रोजगार के बेहतर व अतिरिक्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए आज लोकभवन में अपरान्ह् 12ः30 बजे कौशल सतरंग कार्यक्रमों का शुभांरभ किया गया है, जिसमे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बजट सत्र में घोषित की गयी मुख्यमंत्री अपे्रन्टिसशिप प्रमोशन स्कीम एवं मुख्यमंत्री युवा हब दो नयी योजनाओं का शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण आज 12 मार्च को अपरान्ह् 12ः00 बजे से टीवी चैनल दूरदर्शन उत्तर प्रदेश (डीडीयूपी) पर किया गया, जिसमें युवाओं को राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निःशुल्क प्रशिक्षण उपरान्त स्वरोजगार एवं स्वाबलंबी बनाने हेतु प्रेरित किया गया।
जिला पंचायत सभागार में उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखने की व्यवस्था की गयी थी। कार्यक्रम में राज्य मंत्री विजय कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर, विधायक उमेश मलिक, विक्रम सिंह सैनी, BJP जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, जिला समन्वयक, प्रधानाचार्य आईटीआई, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला प्रबन्धक/परामर्शी एवं गणमान्य जनप्रतिनिधि के कौशल विकास/आईटीआई के छात्र एवं छात्राओं तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा।