शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। नगर के महावीर चैक जिला पंचायत माक्रिट स्थित प्राइमरी/अपर प्राइमरी स्कूल का वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमो के बीच बडी धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसमे नन्हे-मुन्ने बच्चो ने मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र चौधरी व वार्ड सभासद संगीता का विद्यालय प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षिकाओं ने बुके भेट कर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्जलवन के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। शिक्षित व्यक्ति अपने देश व समाज के विकास मे सहायत सिद्ध होता है। उन्होने कहा कि शिक्षा के बिना हम कोई भी कार्य ठीक से नही कर सकते। उन्होने बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम मे छात्र ताशु, सूरज, असद, पारस, महविश, राधिका आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम मे विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य तृप्ती नौटियाल, मधु, वंदना, खुशनुमा,पूर्व शिक्षक सीताराम, सुदेश जी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।