ऑल इण्डिया एंटी करप्शन की बैठक सम्पन्न


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। ऑल इण्डिया एंटी करप्शन एंटी क्राइम सेल यूथ सेल की बैठक मे विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा हुई तथा जन सेवा व राष्ट्रहितो को सर्वोपरी बताते हुए देश व समाजहित मे कार्य करने का आहवान किया गया।  पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ऑल इण्डिया एंटी करप्शन एंटी क्राइम सेल की यूथ सेल की एक बैठक आज संगठन के कैम्प कार्यालय गांधीधी कालोनी गली नम्बर 13 पर आयोजित हुुई।


बैठक मे आकाश राणा को ऑल इण्डिया एंटी करप्शन एंटी क्राइम सेल की यूथ सेल का जिलाध्यक्ष नियुक्त करने पर रा.अध्यक्ष जीएस बब्बर व राष्ट्रीय चीफ चेयरमैन यूथ रियाज हैदर रिजवी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। बैठक के दौरान नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आकाश राणा ने कहा कि आला पदाधिकारियो के निर्देश पर मनोज कपिल, पवन वर्मा, दीपक जैन, अभिनव रंजन को नियुक्ति पत्र देकर पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस दौरान वरिष्ठ पदाधिकारी अनुराग सिंघल सहित अनेक युवा तथा क्षेत्र के गणमान्य लाग मौजूद रहेे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post