महापौर संयुक्ता भाटिया ने की 14 वें वित्त आयोग के लगभग 124 करोड़ के विकास कार्यो की संस्तुति, स्वच्छता पर जोर







शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। महापौर संयुक्ता भाटिया ने 14 वें वित्त आयोग के लगभग 124 करोड़ के विकास कार्यो को संस्तुति प्रदान कर दी है, जिसमे शहर के समुचित विकास की रूप रेखा बनेगी। लखनऊ के सीमा में बसे तालाबो के सुंदरीकरण के लिए महापौर ने 1 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान कर दी है, जिससे नगर निगम के तालाबों का सुंदरीकरण किया जा सके। गोमती में शहर भर के गिर रहे गंदे नालों से मुक्ति मिलने जा रही है, महापौर जी ने नालों में फाइटो रेमेडेशन के लिए 2 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। 


महापौर संयुक्ता भाटिया के अनुसार 4 नए स्थानों पर कल्याण मंडप बनाये जाने जिनमे इन्दिरा प्रियदर्शनी वार्ड के सेक्टर 14 में, बालागंज वार्ड के भरावन कला में, पेपर मिल कॉलोनी वार्ड में, विद्यावती तृतीय वार्ड के कथा पार्क में भव्य कल्याण मंडप बनाने के लिए प्रथम किश्त जारी कर दी है, साथ ही लोहिया नगर वार्ड में कल्याण मंडप का द्वितीय तल बनाया जाएगा एवं कई स्थानों पर सामुदायिक केंद्र भी बनवाया जाएगा। जलकल विभाग द्वारा 495 करोड़ रुपये से 9 नए नलकूप लगाए जाएंगे साथ ही 492 करोड़ रुपये से 12 नलकूप रिबोर होंगे जिससे जनता की पेयजल समस्या का निस्तारण हो सकेगा। 

महापौर ने बताया कि *हर वार्ड में पानी लौटने की पहल, नगर निगम की बिल्डिंगों में भी लगेगा वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट*

14वें वित्त आयोग की धनराशि से हर वार्ड में एक स्थान पर वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट लगाते हुए महापौर जी द्वारा धरती पर जल लौटाने की पहल की गई है। साथ नागत निगम की प्रमुख भवनों में भी वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट लगाया जायेगा। शवों की दाह संस्कार हेतु 3 स्थानों बैकुंठ धाम, आलमबाग स्थित क्रेमिनेशन ग्राउंड, चौक स्थित गुलाला घाट में हरित शवदाह गृह 1 करोड़ 35 लाख की धनराशि से लगाया जाएगा। 


स्वच्छता में अभूतपूर्व कदम उठाते हुए महापौर द्वारा 12 स्थानों पर सेमी अंडरग्राउंड बिन लगाए जाने के कार्य को संस्तुति प्रदान की गई है। कैसरबाग स्थित नवीन मार्किट के जीणोद्धार के लिए महापौर जी द्वारा 1 करोड़ रुपये की प्रारम्भिक राशि दी गयी है जिससे उसके नवीकरण के लिए आवश्यक कार्य किये जायेंगे। महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा पार्को के सौंदर्यीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये की अतिरिक्त व्यवस्था करते हुए पार्को के सौन्दर्यकरण और नवीकरण को मंजूरी प्रदान की गई है। 

महापौर द्वारा लखनऊ में एक नई गौशाला के निर्माण हेतु 2 करोड़ 50 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिससे शहर में व्याप्त अवैध पशुओं पर नियंत्रण लगेगा। आलमबाग के व्यापारियों और जनता को जाम से मुक्ति मिलने जा रही है, इसके लिए महापौर संयुक्ता भाटिया ने पार्किंग बनाने के लिए 1 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। 


नगर निगम में नए सम्मिलित गांवों में फेंसिंग करायी जाएंगी, जिससे वहां स्थित राजस्व की जमीनों पर अवैध कब्जे न हो सके। नगर निगम के स्कूलों की हालत सुधारने के दृष्टि से महापौर संयुक्ता भाटिया ने प्राथमिक एवं जूनियर विधालयों में  आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 2 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है, जिससे वहां बच्चो के लिए पेयजल, लाइट, फर्नीचर, शौचालय आदि का कार्य कराया जायेगा। खास बात यह रही कि इस बार हर वार्ड में 14वें वित्त का पैसा दिया गया है, कोई भी वार्ड खाली नही गया है। हर वार्ड में सड़क-नाली- नाला बनाये जाने के कार्य को महापौर द्वारा संस्तुति प्रदान की गई है।


 

 



 



Post a Comment

Previous Post Next Post