शि.वा.ब्यूरो, खतौली। निकटवर्ती गाँव बाहपुर-बिहारीपुर स्थित काले सिंह और भूरे सिंह के प्राचीन मंदिर पर बुधवार को आयोजित मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने यहाँ पूजा अर्चना की और फिर प्रसाद चढ़ाकर मन्नत मांगी। मेले में श्रद्धालुओं व बच्चों ने खरीदारी भी की।
बता दें कि गांव बिहारीपुर में काले सिंह और भूरे सिंह का प्राचीन मंदिर है। यह मंदिर वर्षो पहले लखोरी ईटो से बना था। बताया गया कि वर्ष 2006 में जिसे ग्रामीणों ने मिलकर दोबारा बनवा दिया। मंदिर पर होली के दिन से यह तीन दिवसीय मेला लगता है।
यहाँ दूरदराज से काफी संख्या में महिलाएं व श्रद्धालु प्रसाद चढ़ाते हैं। मेले में खाने पीने ,खेल खिलौने व प्रसाद आदि की दुकानें और झूले लगते हैं। ग्राम प्रधान मंसाराम ने जानकारी दी की मान्यता है कि मंदिर में श्रद्धालुओं की मांगी गई मन्नत पूरी होती है।
Tags
Muzaffarnagar