समर बहादुर सिंह, जौनपुर। बांस काटने व होली में हुए विवाद को लेकर जिले के जलालपुर, शाहगंज, डोभी व जफराबाद इत्यादि जगहों पर मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों से मां-बेटी समेत 31 लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कुछ की हालत गंभीर हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मारपीट के मामले में पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
जलालपुर थाना क्षेत्र के रेहटी गांव स्थित सीएचसी के पास मंगलवार की शाम बॉस काटने के विवाद को लेकर एक युवक ने मां और बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया। गम्भीर रुप से घायल दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी रेहटी में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीएचसी रेहटी के चिकित्सक अंकित श्रीवास्तव ने बताया कि पहले 45 वर्षीय सावित्री पत्नी जगलाल को अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जिसका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके करीब डेढ़ घंटा बाद जगलाल की 20 वर्षीय पुत्री कंचन को भी गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया। उसे भी प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस मामले में सीओ केराकत अजय श्रीवास्तव ने बताया कि इसी गांव के एक लोगों के ऊपर मारपीट और एससी एसटी का मुकदमा दर्जकर तलाश की जा रही है।
उधर शाहगंज नगर के डिहवा भादी गांव में मंगलवार की दोपहर सड़क पर होली के मौके पर डांस के दौरान उधर से गुजर रहे एक युवक की मनचलों ने पिटाई कर दी, जिसका विरोध करने पर जमकर लाठी डंडा व ईंट पत्थर चले। घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिसमें तीन की हालत गंभीर है। मारपीट की घटना के बाद एक पक्ष के लोगों ने उक्त युवक के घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की।
जानकारी के अनुसार डिहवा भादी गांव में मंगलवार की दोपहर होली के मौके पर कुछ लोग सड़क पर डांस कर रहे थे। इस दौरान मोटरसाइकिल लेकर एक वर्ग विशेष का युवक गुज़र रहा था। वह सड़क पर भीड़ देखकर बाइक का हार्न बजाने लगा। इसी बात को लेकर मनबढ़ युवकों ने उसकी पिटाई कर दिया। देखते ही देखते दो पक्ष के लोगों में जमकर मारपीट होने लगी। घटना में रूस्तम, खालिद, मो. अहमद, मुमताज, अरशद व यहिया गंभीर रूप से घायल हो गए। मुमताज, अरशद, यहिया की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। तनावपूर्ण स्थिति देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात हैं।
डोभी क्षेत्र के मढ़ी व मन्दूपुर गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में तीन महिलाओं सहित 18 लोग घायल हो गए, जिसमें तीन की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मढ़ी गांव में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में एक पक्ष से सुनील कुमार सिंह, सच्चिदानंद सिंह, सुशील कुमार सिंह, ब्रम्हदेव सिंह, हर्ष सिंह व अमन सिंह तथा दूसरे पक्ष से महंगू, जयप्रकाश, पंकज, श्यामवती, लालमणि, सिंधु, जितेंद्र व मनभावती घायल हो गई। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सुनील, सच्चिदानंद व हर्ष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसके अलावा मन्दूपुर में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष से शिव कुमार, संजय व दूसरे पक्ष से विजयी राम व फिरतू घायल हो गए। सभी का इलाज सीएचसी में कराया गया। पुलिस दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
उधर जफराबाद थाना क्षेत्र के मोथहा गॉव में होली की शाम को मटका फोड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। जिसमे पांच लोग घायल हो गये। होली के मौके पर गॉव के लोगों ने मटका फोड़ने की प्रतियोगिता रखा हुआ था। मटका फोड़ने के दौरान दो पक्षों के युवकों विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की देखते ही देखते लाठी डंडे चलने लगे। जिसमें एक पक्ष के अंकित कुमार निषाद 21 वर्ष, कैलाश निषाद 45 वर्ष तथा दूसरे पक्ष के मुन्नीलाल निषाद 42 वर्ष, आशीष निषाद 18 वर्ष, हरिलाल निषाद 50 वर्ष घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।
Tags
miscellaneous