जनता दरबार में ब्ड योगी ने पकड़ा फरियादी का झूठ, हिरासत में लेने का दिया आदेश’


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जनता दरबार में झूठी फरियाद लेकर पहुंचे एक युवक को हिरासत में लेने का आदेश दे दिया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर गोरखनाथ थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
हुआ यूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह नियमित दिनचर्या के बाद जनता दरबार में एक एक व्यक्ति के पास जाकर उनकी फरियाद सुन रहे थे। इस बीच गुलरिहा क्षेत्र के एक व्यक्ति ने उनसे अपनी जमीन कपर कब्जे की शिकायत की। रामनारायण नामक युवक ने मुख्यमंत्री को बताया कि गुलरिहा पुलिस उसे परेशान कर रही है। ऐसे में सीएम ने गुलरिहा पुलिस से जांच-पड़ताल करके कार्रवाई करने को कहा। जब मुख्यमंत्री को सच्चाई का पता चला कि युवक पुलिस की झूठी शिकायत कर रहा है तो उन्होंने उसे तुरन्त हिरासत में लेने के आदेश दिये। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस उक्त युवक रामनारायण को हिरासत में लेकर गोरखपुर ले आयी है और पूछताछ कर रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post