कोरोना से बचाव: अग्रिम आदेशों तक प्रतिबंधित रहेगी तक नुमायश ग्राउण्ड में लगने वाले मंगल बाजार/पेंठ


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर।  अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि नुमायश ग्राउण्ड में प्रत्येक मंगलवार को मंगल बाजार/पेंठ लगती है, जिसमें जनपद मुरादाबाद, बुलन्दशहर, दिल्ली, सहारनपुर, बागपत, बिजनौर आदि जनपदों के दूर दराज के दुकानदारों/व्यक्तियों द्वारा पेंठ लगायाी जाती है तथा जनपद से काफी संख्या में बच्चंे, महिलाएं एवं पुरूषों द्वारा नुमाश्श ग्राउण्ड में खरीदारी की जाती है तथा नुमायश ग्राउण्ड में खरीदारी करने वालों की काफी अधिक संख्या/भीड एकत्रित होती है। उन्होने बतया कि वर्तमान मं सम्पूर्ण भारतवर्ष में फैल रहे कोरोना वायरस के दृष्टिगत एवं कोरोना वायरस के प्रभावी रहने तक नुमायश ग्राउण्ड में मंगल बाजार लगवाया जाना जनहित मे उचित प्रतीत नही होता है।
उन्होने बताया कि जनस्वास्थ्य के दृष्टिगत एवं कोरोना वायरस के प्रभावी रहने तक नुमायश ग्राउण्ड में लगने वाले मंगल बाजार/पेंठ को अग्रिम आदेशों तक प्रतिबंधित किया जाता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post