शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि जनपद में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 22 जनवरी 2020 को डीएवी इण्टर काॅलेज में हुआ था। परीक्षा जूनियर एवं सीनियर दो श्रेणियों में आयोजित हुई थी। प्रतियोगिता के लिए जनपद के विभिन्न विद्यालयो की छात्राओं से 20 जनवरी.2020 तक पंजीकरण कराये गये थे, जिसमें 1793 बालिकाओं ने अपना पंजीकरण कराया। 22 जनवरी 2020 को डीएवी इण्टर काॅलेज में आयोजित परीक्षा में 1519 बालिकाओ ने प्रतिभाग किया था। जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रश्न पत्र में 50 प्रश्न थे तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का था, गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंक नही निर्धारित था। यह परीक्षा 01 घण्टा 30 मिनट की थी। परीक्षा अपराहन 01ः00 बजे से शुरू होकर अपराहन 02ः30 बजे तक हुई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को कैश प्राईज (प्रति बालिका 2100 रुपये), ट्राॅफी एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाना था।
जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के घोषित परिणाम के अनुसार जूनियर श्रेणी में श्रुति शर्मा एसडी पब्लिक स्कूल ने प्रथम, ओजल सिंघल शारडेन पब्लिक स्कूल ने प्रथम, अपूर्वा शर्मा शारडेन पब्लिक स्कूल ने द्वितीय, अंजली केजीबीवी मोरना ने तृतीय, कृपा शारडेन पब्लिक स्कूल ने तृतीय, अक्षिता सिंघल आईडीएम पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
इसी प्रकार सीनियर श्रेणी में श्रुति सिंह बीएसवीएम इण्टर काॅलेज ने प्रथम, कृतिका अरोरा बीएसवीएम इण्टर काॅलेज ने प्रथम,
रिया गोयल बीएसवीएम इण्टर काॅलेज ने द्वितीय, यशश्री बीएसवीएम इण्टर काॅलेज ने द्वितीय, गोल्डी डीवी इण्टर काॅलेज ने द्वितीय, कामाक्षी एसडी पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
Tags
Muzaffarnagar