टी सी ठाकुर, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
हिमाचल ने संगीत क्षेत्र में एक से बढकर एक प्रसिद्ध गायक कलाकार दिये है। ऐसी ही एक युवा शख्शियत है, टीटू रायजादा।संगीत क्षेत्र से हिमाचल में नई पहचान बनाने वाले च्वासी क्षेत्र के सराहन गांव से संबंध रखते है, युवा गायक कलाकार। टीटू रायजादा ने हमेशा अपनी संस्कृति को बढावा देने के लिए सुप्रसिद्ध गीत दिए है। टीटू रायजादा ने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 2016 से श्री तेबनी महादेव जी की नाटी से की थी, जो प्रदेश भर में काफी प्रसिद्ध हुई थी। 2016 की सफलता के बाद टीटू रायजादा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और नई ऊचाईयां छूते गये। बेहतरीन से बेहतरीन प्रसिद्ध एलबम दी और संगीत को निखारते रहे, जिसमें प्रमुख एलबम पहाड़ी धमाका,पहाड़ी धमाका ब्लयूम-2, लाङी सुनैना और पिछले कल आया गाना सगेतडिये है।
टीटू रायजादा की एलबम पहाड़ी ब्लयूम 2 का शेतू लाडी गाने ने पुरे हिमाचल में धूम मचाया है। आज सभी समारोह में हर किसी के मुंह में शेतू लाङी है और शेतू लाङी गाना हर किसी के दिल में बस गया है। आज हर कोई शेतू लाङी गुनगुना रहा है। शेतू लाङी की 5000 से भी अधिक टीकटाॅक वीडियो बन गई है। जिससे टीटू रायजादा को एक अलग ही पहचान मिली। पिछले दिनों बाज़ार में आई नाटी सगेतडिये को एक दिन में 30k + वीयूज मिल चुके है।
अपनी आवाज़ का लोहा मनवा चुके टीटू रायजादा ने अनेक लाईव शो दिये है, जिसमें स्थानीय मेले व त्योहारों के साथ बाहरी क्षेत्रों व बहुत सारे जिला स्तरीय मेलों में प्रस्तुतियां प्रमुख है। इनके चाहने वालों को एक और खुशखबरी है कि आने वाले कुछ दिनों में इनकी दो एलबम बाज़ार में आने वाली है। सुकेत दहशत व एक और शेतू लाङी। अगर संगीत क्षेत्र में इसी तरह इस युवा का जादू चलता रहा तो बहुत जल्द यह अंतराष्ट्रीय स्तर के मेलों में अपनी आवाज़ का जलवा विखेरेंगे।
च्वासी करसोग, मण्डी हिमाचल प्रदेश